Select Date:

वीडियो शेयर कर आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू और एक्टर पवन कल्याण पर आरोप लगाए

Updated on 26-12-2023 01:02 PM

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर अब एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर आगजनी करते नजर आ रहे हैं। राम गोपाल ने ट्वीट में तेलुगु देसम पार्टी (TDP) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और साउथ फिल्मों के हीरो पवन कल्याण को टैग किया है। लिखा है कि तुम्हारे लोग मेरे ऑफिस के बाहर हंगामा कर रहे हैं, पुलिस के आने पर यह लोग भाग गए।

दरअसल एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘व्यूहम’ को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह फिल्म 29 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। नारा लोकेश का आरोप है कि फिल्म में उनके पिता की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। नारा लोकेश ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि इस फिल्म का सेंसर सर्टिफिकेट रद्द कर दिया जाए।

नारा लोकेश का आरोप- आंध्र प्रदेश के सीएम के समर्थन से बनाई गई फिल्म
टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश ने याचिका में जिक्र किया है कि फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर ने चंद्रबाबू नायडू के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया है। नारा ने आरोप लगाया कि यह फिल्म राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के समर्थन से बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि फिल्म को बनाने का उद्देश्य विपक्षी पार्टी (टीडीपी) की छवि को नुकसान पहुंचाना है। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर राम गोपाल वर्मा पहले ही कई गलत फिल्में रिलीज कर चुके हैं। हाईकोर्ट में याचिका पर 26 दिसंबर को सुनवाई होगी।

राम गोपाल वर्मा ने नारा और सीके नायडू को भेजा था प्री रिलीज का न्योता
रामगोपाल वर्मा ने व्यूहम के लिए विजयवाड़ा में इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में भव्य प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित कराया था। उन्होंने नारा लोकेश, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण को भी न्योता भेजा था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 February 2024
चुनाव आयोग ने 6 फरवरी को अजित गुट को असली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) बताया था, जिसके खिलाफ पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।…
 19 February 2024
भारतीय नौसेना आज से विशाखापत्तनम में सबसे बड़े सैन्य अभ्यास मिलन-24 की शुरुआत कर रही है। इसमें 51 देशों की नौसेनाएं शामिल हो रही है। जिनके 35 प्रमुख वॉरशिप और…
 19 February 2024
चंडीगढ़ में भाजपा के मेयर बने मनोज सोनकर ने रविवार (18 फरवरी) देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने मेयर…
 19 February 2024
शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि ED के समन…
 19 February 2024
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस में ममता बनर्जी सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी के नोटिस पर रोक लगा दी।…
 19 February 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) संभल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कल्किधाम मंदिर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और कल्किधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष भी मौजूद…
 19 February 2024
17 फरवरी रात 2:35 बजे आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज ने डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र में महासमाधि में प्रवेश करने से पहले सिर्फ ‘ॐ’ शब्द कहा। सिर हल्का सा झुका और…
 19 February 2024
 उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी संभल पहुंचे और कल्कि धाम का शिलान्यास किया। पूर्व में कांग्रेस नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम् के…
 26 December 2023
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर अब एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर आगजनी करते नजर आ रहे हैं। राम गोपाल ने…
Advt.