हनीट्रैप में फंसा Lucknow के बिजनेसमैन से 55 लाख वसूले, सबूत खत्म करने की जगह कर दी 6 करोड़ की डिमांड
Updated on
22-08-2023 12:16 PM
निशी त्रिवेदी, लखनऊ: आलमबाग निवासी कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर दो महिलाओं समेत चार लोगों ने अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे। आरोपितों ने उससे 55 लाख रुपये ऐंठ लिए। अब वो 6 करोड़ रुपये और मांग रहे हैं। पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी से शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर रविवार को आशियाना पुलिस ने नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है।
आलमबाग के कैलाशपुरी में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आशियाना के सेक्टर जी निवासी रेनू त्रिवेदी से कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हुई थी। बीते वर्ष 26 अगस्त को रेनू ने उन्हें घर बुलाया, जहां मोनी तिवारी नाम की महिला पहले से मौजूद थी। रेनू चाय लेकर आई और मोनी के साथ उसको कमरे में अकेला छोड़कर चली गई। आरोप है कि चाय में नशीला पदार्थ मिलाया गया था जिसे पीते ही उन पर बेहोशी छाने लगी। इस पर मोनी के कथित पति विजय जायसवाल, उसका साथी गौरव नारायण शर्मा और रेनू त्रिवेदी अंदर आ गए और जबरन उनके कपड़े उतारकर मोनी के साथ उनकी अश्लील वीडियो बना ली।
बढ़ती गई रुपये की डिमांड
पीड़ित का आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपितों ने उनकी जेब से 22 हजार रुपये, दो अंगूठियां और सोने की चेन भी छीन ली। जाल में फंसे पीड़ित ने बदनामी से बचने के लिए 10 दिनों के अंदर 30 लाख रुपये दे दिए। आरोपितों ने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद मोनी और विजय ने फिर से वही वीडियो भेजकर 30 लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने 30 सितंबर 2022 को 25 लाख रुपये और दिए और सारे सबूत नष्ट करने की बात कहकर सभी ने एक कागज पर हस्ताक्षर भी किया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही 6 करोड़ रुपये की मांग करने लगे।
गैंग बनाकर बनाते हैं लोगों को शिकार
पीड़ित का कहना है कि जब उसने छानबीन की तो पता चला कि विजय जायसवाल, गौरव नारायण शर्मा, रेनू त्रिवेदी व मोनी तिवारी गैंग बनाकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाते हैं। फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलते हैं। इस गैंग की सरगना रेनू त्रिवेदी है। पीड़ित ने पुलिस को गैंग के सदस्यों द्वारा वॉट्सऐप पर की गई चैटिंग, अकाउंट ट्रांजेक्शन, ऑडियो और अश्लील वीडियो की क्लिप सौंपी है। डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि राजेश की शिकायत पर दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ साजिश के तहत नशीला पदार्थ पिलाकर कृत्य करने, धमकी, मारपीट और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।