भोपाल। बीते दो दिन से दिल्ली में डेरा डालकर बैठे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर असमंजस अब भी बरकरार हैं। अटकलें यही हैं कि कमल नाथ के साथ कांग्रेस के कुछ विधायक, महापौर समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता भी कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं। कमल नाथ का अगला कदम क्या होगा, बीते दो दिन से भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। माना जा रहा था रविवार शाम को दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन खत्म होने के बाद कमल नाथ की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है, लेकिन कल देर रात तक ऐसा नहीं हुआ।
इसी बीच सोमवार दोपहर को दिल्ली स्थित आवास में कमल नाथ अपने कुछ करीबी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हैं। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कमल नाथ अयोध्या जाकर जल्द ही रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर कुछ फैसला हो सकता है।