हमीदिया अस्पताल में लगेगी बोनमैरो यूनिट, गुरुग्राम से आई विशेषज्ञों की टीम ने किया निरीक्षण
Updated on
19-02-2024 12:22 PM
भोपाल। चिकित्सा के क्षेत्र में भोपाल को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, हमीदिया अस्पताल में अगले माह तक बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट शुरू हो जाएगी। इसे लेकर हमीदिया अस्पताल प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। रविवार को गुरुग्राम के फोर्टिस हास्पिटल के बोनमैरो विशेषज्ञ डा. राहुल भार्गव ने हमीदिया अस्पताल के ब्लाक दो के चौथे तल पर बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए तय किए गए स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में मामूली बदलाव किए जाने और तकनीकी सुझाव हमीदिया अस्पताल की टीम को दिए।
डीन डा. सलिल भार्गव ने बताया कि उनके दिए गए सुझावों के अनुसार अस्पताल की तकनीकी टीम को बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यूनिट को सुचारू रूप से चलाने के लिए जानकारी भी दी गई है। निरीक्षण के दौरान गांधी मेडिकल कालेज के डीन, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा. आरके निगम, पैथोलाजी एचओडी डा. श्वेता शर्मा, बोनमैरो यूनिट के नोडल अधिकारी डा. प्रतीक तिवारी, सह नोडल अधिकारी वैभव जैन आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
बता दें कि इस बोनमैरो यूनिट के शुरू होने से भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के ब्लड कैंसर के मरीजों को आसानी से उपचार मिल सकेगा। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।
भोपाल। आगामी माह में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी तेज कर दी है, जिसके चलते पार्टी में प्रत्याशी चयन को लेकर सुगबुगाहट का दौर भी शुरू हाे गया…
भोपाल। यदि हम सिनेमा में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति पाना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपनी भाषा पर गर्व करना सीखना होगा। हमारी संस्कृति को सबसे ज्यादा नुकसान ओटीटी ने…
भोपाल। चिकित्सा के क्षेत्र में भोपाल को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, हमीदिया अस्पताल में अगले माह तक बोनमैरो ट्रांसप्लांट यूनिट शुरू हो जाएगी। इसे लेकर हमीदिया अस्पताल प्रबंधन…
भोपाल। चिकित्सकों को धरती का भगवान कहकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना तो सभी करते हैं, लेकिन दिन-रात रोग पर चर्चा करने वाले रोगियों से घिरे रहने वाले…
भोपाल। बीते दो दिन से दिल्ली में डेरा डालकर बैठे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल…
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से सौजन्य मुलाकात…
विश्वविख्यात शास्त्रीय नृत्य उत्सव 'खजुराहो नृत्य समारोह' का 50वां संस्करण पद्म विभूषण और पद्मश्री कलाकारों की ओजस्वी प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगा। पद्मश्री रंजना गौहर की मनमोहक कथक प्रस्तुति के साथ 20…