भोपाल। चिकित्सकों को धरती का भगवान कहकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना तो सभी करते हैं, लेकिन दिन-रात रोग पर चर्चा करने वाले रोगियों से घिरे रहने वाले चिकित्सकों को अक्सर लोग नीरस भी मानते हैं। हालांकि कई चिकित्सक ऐसे भी हैं जो कला, संस्कृति और संगीत का भी शौक और समझ रखते हैं। रोगों के साथ रागों की समझ रखने वाले ऐसे ही चिकित्सकों ने किशोर कुमार फैंस क्लब (केकेएफसी इंडिया) की स्थापना की और किशोर कुमार संगीत अकादमी का भी संचालन कर रहे हैं, जिसमें नए कलाकारों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी जाती है। फैंस क्लब के माध्यम से कुमार शानू, शान, अल्का याग्निक जैसे ख्यात बालीवुड गायकों को सम्मानित किया गया है, वहीं क्लब प्रदेश के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी करता है। हाल ही में ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित हुए प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन को भी क्लब सम्मानित कर चुका है।