10 गुना सब्सक्राइब हुआ Pyramid Tecnoplast का आईपीओ, आज है आखिरी दिन, जानिए क्या चल रहा GMP
Updated on
22-08-2023 01:32 PM
नई दिल्ली : पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड का आईपीओ (Pyramid Tecnoplast IPO) 18 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। आज इस आईपीओ में बोली लगाने का आखिरी दिन है। ग्रे मार्केट में मंगलवार दोपहर पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का शेयर 22 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। आईपीओ में शेयर की प्राइस 166 रुपये है। जीएमपी के हिसाब से देखें तो यह शेयर 13.25 फीसदी के प्रीमियम के साथ 188 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। यह 153.05 करोड़ रुपये का आईपीओ है। अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो आज आखिरी दिन है।
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
मंगलवार दोपहर तक पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ 10 गुना सब्सक्राइब (Pyramid Tecnoplast Subscription Status) किया जा चुका था। आज इस आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है। यह आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 9.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ योग्य संस्थागत खरीदारों की कैटेगरी में 1.60 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा मंगलवार दोपहर तक यह इश्यू गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 15.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपीओ पहले दिन 1.63 गुना और दूसरे दिन 5.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ: पैसा लगाएं या नहीं?
कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स के बारे में बताते हुए एक्सिस कैपिटल ने कहा, 'उनकी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पॉलीमर ड्रम, कार्बाइन, जरी कैन, आईबीसी एंड एमएस ड्रम और संबंधित सामान के निर्माण के लिए गुणवत्ता, पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों द्वारा आईएसओ 9001:2015/ आईएसओ 14001:2015/ आईएसओ 45001:2018 प्रमाणित हैं। इसके अलावा, उनके एमएस ड्रम भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हैं।' ब्रोकरेज ने आगे कहा कि कंपनी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के डिस्ट्रीब्यूटर्स या वेंडर्स साथ दीर्घकालिक संबंध हैं। वे किसी विशेष कंपोनेंट के लिए किसी एक स्रोत पर निर्भर नहीं हैं। इससे सप्लाई चेन से जुड़ा जोखिम नहीं है। इससे उन्हें अपने कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और साथ ही अपनी उत्पादों के लिए सर्वोत्तम संभव मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलती है।
पेटीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) बनने के लिए इस हफ्ते NPCI के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी UPI…
नई दिल्ली: संजीव भसीन जाने-माने शेयर बाजार विश्लेषक हैं। वह IIFL सिक्योरिटीज के सीईओ हैं। उन्हें शेयर बाजार में निवेश की रणनीति बनाने और निवेशकों को सलाह देने के लिए जाना…
नई दिल्ली: कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करने वाले ज्यादातर लोगों की स्ट्रेस को लेकर शिकायत रहती है। लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी हैं, जहां काम करना लोगों के लिए किसी जन्नत…
नई दिल्ली: पाकिस्तान में महंगाई की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं लेकिन दुनिया के छह देशों में पाकिस्तान से ज्यादा महंगाई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अमेरिकी…
नई दिल्ली: साल के इस समय के आसपास कंपनियां अक्सर अपने कर्मचारियों को टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहती हैं। यदि आपकी कंपनी ने अब तक इस बारे में आपसे…
नई दिल्ली: ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली वालों को सुबह सीजन के पहले घने कोहरे से सामना हुआ। मंगलवार सुबह भी यह सिलसिला जारी रहा।…