शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 71,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 100 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 21,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्टॉक एक्सचेंज पर आज तीन शेयरों की लिस्टिंग हुई। मोतीसंस ज्वेलर्स 88.9% ऊपर 103.90 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर ये 98.18% ऊपर 109 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 55 रुपए था। इसका IPO 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक खुला था।
वहीं मुथूट माइक्रोफिन का शेयर NSE पर 275.30 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इसके IPO प्राइस 291 रुपए से 5.40% कम है। BSE पर ये 4.47% नीचे 291 रुपए पर खुला। इसके अलावा सूरज एस्टेट का शेयर भी BSE पर 4.5% नीचे 343 रुपए पर और NSE पर 340 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 360 रुपए प्रति शेयर था।
इनोवा कैपटैब लिमिटेड के IPO में निवेश का आखिरी मौका
इनोवा कैपटैब लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। इसका IPO 21 दिसंबर से खुला है, जो आज यानी 26 दिसंबर को बंद होगा। 29 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा। इश्यू का प्राइस बैंड ₹426-₹448 है। ₹570 करोड़ जुटाने के लिए कंपनी ये IPO लाई है। 2005 में बनी कंपनी इनोवा कैपटैब लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है।
शनिवार और रविवार के अलावा 2024 में 14 दिन नहीं होगा कारोबार
अगले साल यानी 2024 में शनिवार और रविवार के अलावा 14 दिन शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 29 मार्च गुड फ्राइडे, 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून बकरीद, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर पर दिवाली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (22 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 94 अंक की तेजी रही। यह 21,349 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली थी।