Select Date:

यशस्वी बोले- भारत में ट्रेन-बस में चढ़ना भी चैलेंज : यहीं से चुनौतियों का सामना करना सीखा, टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट देना चाहता हूं

Updated on 19-02-2024 01:28 PM

टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की वजह से भारतीय टीम इंग्लैंड को 557 रन का टारगेट देने में सफल रही। जायसवाल ने 214 रन की पारी में 12 सिक्स लगाए।

मैच के बाद यशस्वी ने कहा- मैं टेस्ट क्रिकेट में अपना बेस्ट देना चाहता हूं। मैंने बचपन से ही मेहनत करना सीखा है। भारत में बस, ट्रेन या ऑटो में चढ़ने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मेरे बचपन से ही यही स्थिति रही है, जिसने मुझे चुनौतियों से लड़ने की आदत डाल दी है।

रोहित-जडेजा से बहुत कुछ सीखा
यशस्वी ने कहा- मैं खुद से कहता हूं कि जब मैं सेट हो जाऊं तो अच्छा स्कोर करूं, क्योंकि आप कभी भी आउट हो सकते हैं। सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से मैंने बहुत कुछ सीखा है। रोहित और जडेजा से प्रेरित होकर, मैं सेशन दर सेशन खेलता हूं। डगआउट में मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 100% देने का फैसला किया।

जब भी मुझे टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलता है तो मेरा टारगेट बेस्ट​​​​​ प्रदर्शन करना होता है। अच्छे फॉर्म का फायदा उठाना और उसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में बदलना जरूरी है।

टेस्ट क्रिकेट में 5 दिन बने रहना जरूरी - रोहित
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा- जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो आप इसे दो या तीन दिन में नहीं खेलते। आपको पांच दिन तक गेम में बने रहना है। हम तीसरे दिन अपनी योजनाओं पर अड़े रहे और जब ये चीजें हुईं, तो इस खेल के लिए नंबर 5 पर जडेजा का होना खुशी की बात है, हमने सोचा कि उनके पास इस फॉर्मेट में बहुत अनुभव है, और उन्होंने हाल ही में बहुत सारे रन बनाए हैं। हम साथ ही लेफ्ट-राइट बैटिंग भी चाहते थे।

हम जानते हैं कि भारत में बोर्ड पर रन महत्वपूर्ण हैं। हमारे लिए बढ़त भी अहम थी, लेकिन गेंदबाजों ने काफी जज्बा दिखाया और इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को टक्कर दी। हम यह नहीं भूल सकते कि हमारे पास अपना सबसे अनुभवी गेंदबाज (अश्विन) भी नहीं था।

जायसवाल ने करियर की शुरुआत बुलंदियों पर की - रोहित
रोहित ने कहा- मैंने जायसवाल के बारे में बहुत कुछ कहा है। मुझे यकीन है कि चेंजिंग रूम के बाहर भी लोग उसके बारे में बात कर रहे होंगे। मैं उसके बारे में शांत रहना चाहता हूं, उसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। उसने अपने करियर की शुरुआत बुलंदियों पर की है।

राजकोट में बॉलिंग मुश्किल - जडेजा
रवींद्र जडेजा को पहली पारी में शतक लगाने और मैच में कुल 7 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच मिला। जडेजा ने मैच के बाद कहा- हम मुश्किल स्थिति में थे, मैंने अपनी स्ट्रेंथ​​​​​ का साथ देने और अपने शॉट्स खेलने पर ध्यान दिया। ज्यादा सचेत न रहें, बस गेंद को देखें और खेलें। पहले बल्लेबाजी करते हुए गेंद अच्छी तरह से आती है। आपको राजकोट में आसानी से विकेट नहीं मिलेंगे, आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अच्छे एरिया में गेंदबाजी करने की जरूरत है, सिर्फ गेंदबाजी करके विकेट नहीं ले सकते।

यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की पारी खेली, 12 सिक्स लगाए
यशस्वी जायसवाल ने 214 रन की नाबाद पारी खेली। इस इनिंग्स में उन्होंने 12 सिक्स लगाए, जो किसी भी भारतीय द्वारा एक इनिंग में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय बैटर नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सिद्धू ने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में पहली पारी में 8 सिक्स लगाए थे। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में 8 सिक्स लगाए थे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 19 February 2024
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की बल्लेबाजी में खराब…
 19 February 2024
नई दिल्ली: 434 रन से अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने किसी भी तरह…
 19 February 2024
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में चल रहे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वे तीसरे सेशन के दौरान मैदान पर उतरे।भारतीय…
 19 February 2024
भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली…
 19 February 2024
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। स्टोक्स तीसरे टेस्ट…
 19 February 2024
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही…
 19 February 2024
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।यह दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ​​​​​​ने किया है।…
 26 December 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी…
Advt.