Select Date:

रोहित बोले- फाइनल की हार भूलकर आगे बढ़ना जरूरी बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका मुश्किल जगह

Updated on 26-12-2023 01:44 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी टीम निराश थी।

भारतीय कप्तान पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद सोमवार को पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। रोहित ने कहा- 'हमने वर्ल्ड कप के लिए बहुत मेहनत की थी। 10 मैच में बहुत अच्छा किया। फाइनल में भी काफी चीजें अच्छी हुईं, लेकिन क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ, उस पर क्या ही कहें। आपको आगे बढ़ना होता है। बाहर से मुझे बहुत मदद मिली।'

एक साल के जवाब में रोहित ने कहा कि अगले 2 साल तक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए मैं तैयार हूं, जब तक खेल सकता हूं। वहीं, केएल राहुल की पोजिशन पर कप्तान बोले- 'राहुल पर भरोसा है। वे चौथे, 5वें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। राहुल टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं। मुझे ये नहीं पता है कि राहुल कितने लंबे समय तक ऐसा कर पाते हैं।'

रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें...

शमी को बहुत मिस करेंगे, युवाओं के लिए चैलेंज आसान नहीं: पिछले 5-7 साल में भारतीय तेज गेंदबाजों ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद शमी को हम बहुत मिस करेंगे, लेकिन युवा उनकी जगह लेने की कोशिश करेंगे, हालांकि ये आसान नहीं होगा।

साउथ अफ्रीका में बैटर्स कभी सेट महसूस नहीं कर सकते: जब भी आप बैटिंग करते हो, चाहे आप 100 पर खेल रहे हो या 70-80 पर खेल रहे हो, आपको ये याद रखना जरूरी है कि आप सेट नहीं हो। इंग्लैंड में भी कुछ इसी तरह की कंडीशंस रहती हैं। जो लड़के यहां पर खेले हैं, उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। लड़कों को समझना होगा कि आपकी क्या स्ट्रेंथ है। आपको रन बनाने के लिए भी देखना है, क्योंकि यहां रन ही जरूरी है।

प्लेयर्स देश को गर्व महसूस कराना चाहते हैं: हमने साउथ अफ्रीका में कभी सीरीज जीती नहीं है। यहां जीतना इम्पॉर्टेंट होगा। मुझे नहीं लगता कि यहां जीतना वर्ल्ड कप की हार पर मरहम पट्टी होगी क्योंकि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप ही है। इतने सालों से यहां जीतने के लिए मेहनत की तो कुछ तो चाहिए यार, लड़के देश को गर्व महसूस कराना चाहते हैं। हमारे पास सभी टूल है जीतने के लिए, हमारी कोशिश यही रहेगी कि फ्री हो कर खेलें। सबको अच्छा करना है, सबको देश के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना है।

प्रसिद्ध-मुकेश में से किसी एक को ही मौका मिलेगा: लास्ट टाइम जब हम यहां पर आए थे, तो हम जीत के करीब पहुंचे थे। मैंने राहुल भाई (कोच) और राहुल (विकेटकीपर) से बात की। राहुल ने पिछले टूर पर सेंचुरी लगाई थी। प्रसिद्ध और मुकेश ने अच्छा परफॉर्म किया है। सिराज और बुमराह भी हमारे पास हैं ही। हमें बस ये देखना है कि हमें स्विंग बॉलर चाहिए या सीम बॉलर। हम इसी बात को लेकर डिस्कस कर रहे हैं। पिच देखकर इस पर फैसला लेने वाले थे, लेकिन हम मौसम के कारण विकेट नहीं देख पाए।

विमेंस टीम भी टेस्ट में अच्छा परफॉर्म कर रही: हमने साउथ अफ्रीका में बैठकर विमेंस टीम के मैच देखे। उन्होंने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट हराए। मैंने सभी खिलाड़ियों की आंखों में पैशन देखा, प्लेयर्स टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि मेंस और विमेंस खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलें क्योंकि यही सबसे मुश्किल फॉर्मेट है और इसी से खिलाड़ियों की स्किल पता लगती है।

वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। वे वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने चले गए थे और मीडिया से दूरी बना ली थी।

हेड-लाबुशेन की पारियों से हारा था भारत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। उनसे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 19 February 2024
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की बल्लेबाजी में खराब…
 19 February 2024
नई दिल्ली: 434 रन से अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने किसी भी तरह…
 19 February 2024
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में चल रहे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वे तीसरे सेशन के दौरान मैदान पर उतरे।भारतीय…
 19 February 2024
भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली…
 19 February 2024
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। स्टोक्स तीसरे टेस्ट…
 19 February 2024
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही…
 19 February 2024
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।यह दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ​​​​​​ने किया है।…
 26 December 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी…
Advt.