इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का। अश्विन टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य हैं। हालांकि वनडे टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है। वहीं एशिया कप में उन्हें मौका नहीं मिलने का मतलब है कि विश्व कप की टीम के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। अश्विन की उम्र 36 साल हो चुकी है। ऐसे में वह लिमिटेड ओवरों में फिट नहीं बैठेंगे और शायद अब उन्हें वनडे में दोबारा कभी ना भी देखा जाए।
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का भी करियर दांव पर है। धवन टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। धवन अभी 37 साल के हैं। उम्मीद की जा रही थी कि एशिया कप के लिए धवन को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वह रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और ईशान किशन को पारी का आगाज करते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में धवन के लिए अब लगभग टीम इंडिया का रास्ता बंद हो चुका है।
रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी एशिया कप की टीम में नहीं जोड़ा गया है। चहल ने लिमिटेड में ओवरों में दमदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें दरकिनार कर दिया गया। विश्व कप से पहले एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और चहल उसमें नहीं खेलेंगे। इसका मतलब साफ है कि उन्हें विश्व कप के लिए संभावित टीमों में नहीं देखा जा रहा है।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ भी वही हाल है। उन्हें भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी से गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि विश्व कप से पहले ये अधिक से अधिक मैच खेले ताकि उनकी अच्छी प्रैक्टिस हो। वहीं उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज हैं। ऐसे में अर्शदीप को विश्व कप की टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है।