Select Date:

शेन वॉटसन थरथर कांपे, टूटे हाथ से दिलाई पाकिस्तान को जीत, वहाब रियाज की दिलेरी की 5 कहानियां

Updated on 17-08-2023 01:58 PM
पाकिस्तान रफ्तार के बादशाह वहाब रियाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही एक करिश्माई अध्याय का अंत हो गया। रियाज भले ही क्रिकेट की दुनिया में मोहम्मद आमिर या मौजूदा दौर की सनसनी शाहीन अफरीदी जितना नेम-फेम नहीं पा सके, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि यह खिलाड़ी अपने आप में खतरनाक था। उनकी दिलेरी की कहानियां सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे। उन्होंने स्लेज करने वाले शेन वॉटसन के हौसले पस्त किए तो टीम को वर्ल्ड कप में टूटे हाथ से बैटिंग करते हुए जीत दिलाई। आइए जानते हैं उनकी दिलेरी की 5 कहानियों के बारे में...

2011 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल: भारत के खिनाफ भयंकर कहर बरपाया, 465

भारत और पाकिस्तान के बीच 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के हाईटेंपर सेमीफाइनल मुकाबले में रियाज ने गेंद से जादुई परफॉर्मेंस दी थी। रियाज ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था और केवल 46 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए। स्विंग करती तेज रफ्तार वाली गेंदों ने गजब कहर बरपाया था। वह तो भला हो सचिन तेंदुलकर का, जिन्होंने 85 रनों की पारी खेली और भारत ने 9 विकेट पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने बेशकीमती विकेट युवराज सिंह को गोल्डन डक पर आउट किया, जबकि वीरेंद्र सहवाग (38), विराट कोहली (9), कप्तान एमएस धोनी (25) और जहीर खान (9) को अपना शिकार बनाया था। हालांकि, उनकी टीम 231 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत यह मैच 29 रन से जीता था।

2015 वनडे विश्व कप में शेन वॉटसन के खिलाफ लड़ाई

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 आईसीसी विश्व कप के हाई-स्टेक्स क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में रियाज तेज गेंदबाजी से हैरान कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन के खिलाफ उनकी भिड़ंत ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि पाकिस्तान मैच में पिछड़ गया, लेकिन रियाज (2/54) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उनकी कहर बरपाती गेंदों का वॉटसन के पास तोड़ नहीं था। बाद में उन्होंने कहा था कि रियाज को स्लेज करना बड़ी गलती थी।

2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट जीत

2010 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ वहाब रियाज ने रफ्तार और बाउंसर से इंग्लैंड को हौसले पस्त कर दिए थे। उन्होंने लगातार तेज गति से गेंदबाजी की, उछाल और मूवमेंट से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। वहाब ने एंड्रयू स्ट्रॉस, जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, इयोन मोर्गन और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करके पहली पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 5/63 बॉलिंग का आंकड़ा हासिल किया। पाकिस्तान ने ऐतिहासिक मैच 4 विकेट से जीता था।

2015 में पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर पहली विश्व कप जीत

रियाज ने 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रियाज ने अपने अटूट दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया और महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। 3/45 के साथ वह पाकिस्तान की जीत में हीरो रहे।

वनडे विश्व कप 2019 में टूटे हाथ से बल्लेबाजी की

दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाने वाले रियाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के दौरान एक ऐसा कारनामा किया, जो उनका करियर खराब कर सकता था। टूटे हुए हाथ से जूझने के बावजूद रियाज ने साहस दिखाया और बल्ला लेकर मैदान पर पहुंच गए। जब वहाब रियाज क्रीज पर आए तो पाकिस्तान पिछड़ रहा था। जब उसका स्कोर 206-7 था और उसे अंतिम तीन ओवरों में 21 रनों की जरूरत थी। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रियाज ने जबरदस्त साहस दिखाया और पाकिस्तान को केवल 2 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 19 February 2024
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की बल्लेबाजी में खराब…
 19 February 2024
नई दिल्ली: 434 रन से अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने किसी भी तरह…
 19 February 2024
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में चल रहे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वे तीसरे सेशन के दौरान मैदान पर उतरे।भारतीय…
 19 February 2024
भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली…
 19 February 2024
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। स्टोक्स तीसरे टेस्ट…
 19 February 2024
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही…
 19 February 2024
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।यह दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ​​​​​​ने किया है।…
 26 December 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी…
Advt.