भारी विरोध के बाद PCB को आया होश, नए वीडियो में इमरान खान को मिला उनका हक
Updated on
17-08-2023 02:04 PM
लाहौर: भारत से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को पाकिस्तान ने अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पाकिस्तान टीम की जर्नी दिखाई गई थी। टीम के पहले मैच से लेकर अभी तक से सभी बड़े घटनाओं को दिखाया गया था। इसके सभी फोटो भी थी। लेकिन इस वीडियो में टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान दिख नहीं रहे थे। इसके लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
पीसीबी ने जारी किया नया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब नया वीडियो जारी कर दिया है। दो दिनों तक लगातार बवाल होने के बाद बोर्ड की नींद खुली है। बुधवार को आधी रात पीसीबी ने नया वीडियो शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा कि पीसीबी ने CWC 2023 के लिए प्रचार अभियान शुरू किया है। एक वीडियो 14 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था। इसकी लंबाई के कारण, वीडियो संक्षिप्त था और कुछ महत्वपूर्ण क्लिप गायब थे। इसे वीडियो को पूरे वर्जन में ठीक कर दिया गया है।
वसीम अकरम ने कहा था डिलीट करो माफी मांगों
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी वीडियो में इमरान खान के नहीं होने का विरोध किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि राजनीतिक मतभेद अलग हैं लेकिन इमरान खान विश्व क्रिकेट के प्रतीक हैं और उन्होंने अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत टीम के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिया। पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। वसीम के अलावा पाकिस्तान के आम क्रिकेट फैंस की भी ऐसी ही मांग थी।
1992 में इमरान की कप्तानी में जीता था वर्ल्ड कप
पाकिस्तान ने अभी तक एक ही बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। 1992 में इमरान खान की कप्तानी में ही टीम चैंपियन बनी थी। क्रिकेट से संन्यास के बाद इमरान राजनीति में आ गए। चुनाव जीतने के बाद वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बने। लेकिन पिछले साल की शुरुआत में उनकी सरकार गिर गई।
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की बल्लेबाजी में खराब…
नई दिल्ली: 434 रन से अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने किसी भी तरह…
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में चल रहे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वे तीसरे सेशन के दौरान मैदान पर उतरे।भारतीय…
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। स्टोक्स तीसरे टेस्ट…
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।यह दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने किया है।…