Select Date:

दो सालों के लिए एनओसी भी नहीं; IPL खेलने पर भी संशय

Updated on 26-12-2023 01:35 PM

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल फारूकी को नेशनल क्रॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने के अनुरोध को नामंजूर कर दिया है। साथ ही बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक करवाई करते हुए इन तीनों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी रोक दिया है। इसके साथ ही इन खिलाड़ियों को अगले दो सालों के लिए एनओसी न देने का भी फैसला किया है। जिसमें वर्तमान में मौजूद किसी भी एनओसी को कैंसिल करना भी शामिल है।

दरअसल मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल फारूकी ने दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नेशनल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिलीज करने का अनुरोध किया था। तीन खिलाड़ियों ने बोर्ड को अपने फैसले के बारे में बताया था, जिसमें खुद को 1 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने की इच्छा जाहिर की थी और नेशनल आयोजनों में उनकी भागीदारी के लिए उनकी सहमति पर विचार करने का अनुरोध किया था।

बोर्ड नेशनल टीम को तव्वजो नहीं देने से है नाराज
बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को नेशनल टीम को तव्वजो देने की जगह लीग टूर्नामेंट में खेलने की प्राथमिकता देने से नाराज है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर तीनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को रोके जाने की बात कही गई है। बोर्ड से जारी बयान में कहा गया है कि ये तीनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए खेलने से ज्यादा कॉमर्शियल लीग और अपने निजी रुचि की ओर ध्यान दे रहे हैं। वे नेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं।
बोर्ड ने इस मुद्दे के लिए एक कमेटी की भी गठन किया है।

एसीबी के फैसले से इन तीनों खिलाड़ियों के IPL खेलने पर भी पड़ सकता है प्रभाव
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से दिए गए वर्तमान आदेश से भविष्य में मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक और फजल फारूकी के IPL खेलने पर भी प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, एसीबी ने भी वर्तमान एनओसी को कैंसिल नहीं किया है, लेकिन एसीबी ने अपने आदेश में इन तीनों खिलाड़ियों को 2 साल का एनओसी न देने का फैसला किया है। जिसमें वर्तमान में मौजूद किसी भी एनओसी को कैंसिल करना भी शामिल है। मुजीब उर रहमान IPL के कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हैं। जबकि नवीन उल लखनऊ सुपर जायंट्स और फजल फारूकी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद नवीन उल हक ने वनडे से लिया संन्यास
24 साल के फास्ट बॉलर ने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था। नवीन ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 7 नवंबर को लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने किया था कमाल
भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने 9 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की थी। अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से, श्रीलंका को 7 विकेट से और इंग्लैंड को 69 रन से हराया था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 19 February 2024
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की बल्लेबाजी में खराब…
 19 February 2024
नई दिल्ली: 434 रन से अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने किसी भी तरह…
 19 February 2024
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में चल रहे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वे तीसरे सेशन के दौरान मैदान पर उतरे।भारतीय…
 19 February 2024
भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली…
 19 February 2024
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। स्टोक्स तीसरे टेस्ट…
 19 February 2024
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही…
 19 February 2024
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।यह दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ​​​​​​ने किया है।…
 26 December 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी…
Advt.