Select Date:

जय शाह का बुलावा, भागे-भागे पहुंचे राहुल द्रविड़, 2 घंटे चली सीक्रेट मीटिंग में क्या बातचीत हुई?

Updated on 17-08-2023 02:06 PM
नई दिल्ली: जय शाह ने हाल ही में मियामी में राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग की। कहने को तो यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव और टीम इंडिया के हेड कोच के बीच कोई नॉर्मल बातचीत की तरह लग सकती है। मगर मामला इतना सरल नहीं है। यह बैठक 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी के टी-20 इंटरनेशनल मैचों की शुरुआत से पहले हुई थी। हमारे सहयोगी क्रिकबज में छपी रिपोर्ट की माने तो मीटिंग दो घंटे तक चली। भारतीय टीम मियामी के मैरियट होटल में ठहरी थी, लेकिन निजी यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे जय शाह दूसरे होटल में रुके थे, ऐसे में राहुल द्रविड़ ही उनसे मिलने गए।

मीटिंग में क्या-क्या हुआ?
यह मीटिंग उस वक्त हुई जब भारतीय टीम को अगले दो महीने के भीतर एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। हालांकि बंद कमरे में क्या बातचीत हुई इसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि इस बैठक के दौरान दोनों बिग इवेंट्स के लिए योजना बनाई गई होगी। यह सवाल भी बना हुआ है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप के मद्देनजर कोचिंग स्टाफ में कोई बढ़ोतरी होगी। एशिया कप की तैयारियों के लिए 24 अगस्त से बेंगलुरु के अलूर में बड़ा कैम्प लगने वाला है।

द्रविड़ के पास आखिरी मौका
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह मीटिंग उस वक्त हुई, जब भारतीय टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है। एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के खिलाड़ियों, मैच मैनेजमेंट और खास तौर से बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की है। उदाहरण के लिए, पार्थिव पटेल ने क्रिकबज पर सुझाव दिया कि टी-20 इंटरनेशनल के लिए एक अलग कोच का फायदा भारत को हो सकता है। इसके अलावा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गेंदबाजी कोच रहे वेंकटेश प्रसाद ने खिलाड़ियों में जज्बे की कमी का हवाला देते हुए द्रविड़ की लीडरशिप को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।

राहुल-अय्यर कितने फिट?
30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा कब होगी, इसकी जानकारी भी चयन समिति को नहीं है। सूत्रों की माने तो आयरलैंड में पहले टी-20 इंटरनेशनल के बाद टीम का सिलेक्शन हो सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह कितने फिट हैं एक मैच के बाद ही पता लग जाएगा। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी भी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ही रिहैब से गुजर रहे हैं। बीते दिनों दोनों वहां एक प्रैक्टिस मैच का भी हिस्सा थे। दोनों की फिटनेस पर अब भी अपडेट का इंतजार है। उम्मीद है कि दोनों प्लेयर्स एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट पाए जाए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 July 2024
*भोपाल में आज जिला तैराकी प्रतियोगिता (मिनी ग्रुप स्विमिंग स्पर्धा) संपन्न हुई जिसमें गोल्ड एवं सिल्वर मेडल धारक के का सिलेक्शन के माध्यम से भोपाल टीम का हिस्सा बनकर राज्य…
 19 February 2024
राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की बल्लेबाजी में खराब…
 19 February 2024
नई दिल्ली: 434 रन से अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित ने किसी भी तरह…
 19 February 2024
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में चल रहे 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वे तीसरे सेशन के दौरान मैदान पर उतरे।भारतीय…
 19 February 2024
भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से हरा दिया है। इस जीत से भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली…
 19 February 2024
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) से अंपायर्स कॉल हटाने की मांग की है। स्टोक्स तीसरे टेस्ट…
 19 February 2024
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में रविवार को 434 रन से जीत हासिल कर ली है। 557 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड टीम चौथी पारी में 122 रन ही…
 19 February 2024
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।यह दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ​​​​​​ने किया है।…
 26 December 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ना जरूरी है। उस हार के बाद पूरी…
Advt.