'गदर 2' की आंधी में पूरी ताकत से खड़ी है 'ओएमजी 2', छह दिनों में पहली बार लगा झटका
Updated on
17-08-2023 02:41 PM
बॉक्स ऑफिस पर 'OMG 2' और 'गदर 2' की असली परीक्षा अब शुरू हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई ये दोनों ही फिल्में बीते 5 दिनों से दमदार कमाई कर रही थीं। लेकिन वीकेंड और फिर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां खत्म होने के बाद छठे दिन बुधवार को दोनों ही फिल्मों ने पहली बार वीकडेज का स्वाद चखा। ओपनिंग डे के बाद से ही जहां 'ओएमजी 2' की कमाई लगातार बढ़ रही थी, वहीं बुधवार को यह 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 'OMG 2' के कलेक्शन में 54% से अधिक की गिरावट आई है। कुछ ऐसा ही हाल, 'गदर 2' का भी है, जिसकी कमाई में 37% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
OMG 2 Box Office Collection Day 6: अमित राय के डायरेक्शन में बनी 'OMG 2' सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर बनी है। फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे दिग्गज कलाकार हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' से टकराने वाली इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तारीफ मिली और यही कारण है कि फिल्म मजबूती से टिकी हुई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'OMG 2' ने बुधवार को रिलीज के छठे दिन करीब 7.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह छह दिनों में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80.02 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर ऐसे बढ़ा 'OMG 2' का कलेक्शन
ओपनिंग डे पर 'OMG 2' ने 10.26 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को यह कमाई और बढ़कर 17.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। सोमवार, 14 अगस्त को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट आई और इसने 12.06 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। जबकि मंगलवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण एक बार फिर कमाई 17.10 करोड़ रुपये रही।
ओपनिंग डे के मुकाबले 6ठे दिन 24% गिरी कमाई
मंगलवार के मुकाबले बुधवार को छठे दिन फिल्म की कमाई में 54% से अधिक की गिरावट जरूर आई है। लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यह छुट्टी का दिन था। जबकि ओपनिंग डे से तुलना करें तो यह गिरावट 24.46% है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि 'OMG 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है, खासकर 'गदर 2' की आंधी जैसी रफ्तार के सामने फिल्म का यह प्रदर्शन तारीफ के काबिल है।
हिट होने के लिए 'OMG 2' को कमाने होंगे 160 करोड़ रुपये
'ओएमजी 2' का बजट 150 करोड़ रुपये है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए इस फिल्म को कम से कम 160-165 करोड़ रुपये कमाने होंगे। फिल्म 80 करोड़ तक पहुंच गई है, यानी इसे हिट होने के लिए अभी आधा सफर और तय करना है। अच्छी बात यह है कि इस शुक्रवार को अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की 'घूमर' रिलीज हो रही है, जिससे 'ओह माय गॉड 2' की कमाई को बहुत ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है। बुधवार को 'ओएमजी 2' की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 30.69% रही। जबकि नाइट शोज में यह बढ़कर 42% तक चली गई। इसका सीधा मतलब है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और थिएटर तक पहुंच रहे हैं।
नाग अश्विन की डायरेक्टेड और प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' लंबे समय से खबरों में हैं। ये साल 2024 की बड़े बजट की मूवी…
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। सुहानी को डर्मेटोमायोसिटिस नाम की…
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ 'बिग बॉस सीजन 17' में नजर आई थीं। लेकिन लाइमलाइट एक्ट्रेस की सास रंजना जैन ने लूट ली। ठीक उसी…
77वें बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत 7 बाफ्टा अपने नाम किए। इसी फिल्म के…
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की त्वचा से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना नामुमकिन है। 43 साल की एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं। बेटी पलक तिवारी जो 23 साल की हैं। उन्होंने…
स्टार किड्स और फिल्मी हस्तियों से घिरे रहने वाले ओरी उर्फ ओरहान का एक लेटेस्ट वीडियो सेशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में ओरी क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट…